मुजफ्फरनगर : शहर कोतवाली क्षेत्र के शाहबुद्दीनपुर रोड पर एक कुत्ता मर गया। इसके बाद एक व्यक्ति मृत कुत्ते को वैन के पीछे बांधकर घसीटता हुआ ले गया। इसी बीच किसी ने वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया। वीडियो का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों ने पुलिस को कार्रवाई के आदेश दिए। पुलिस ने आरोपित को दबोच लिया। पुलिस उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी में है।