मुजफ्फरनगर। एटीएम के कैश डिस्पेंसर में चिमटी लगाकर रुपये चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों के खिलाफ पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया है।
22 अक्तूबर को नई मंडी क्षेत्र में विश्वकर्मा चौक के पास केनरा बैंक के एटीएम, 30 अक्तूबर को भोपा रोड व थाना सिविल लाइन क्षेत्र के सरकुलर रोड पर दो एटीएम से रुपये चोरी किए गए थे। नई मंडी कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों गांव आसपुर, थाना जेठबाग थाना प्रतापगढ़ निवासी कुलदीप पुत्र राम आसरे व शिबरा मानधाता प्रतापगढ़ निवासी त्रिलोक चंद पुत्र छेदीलाल व एक अन्य बाल अपचारी को गिरफ्तार किया था। इन आरोपियों ने मवाना, मेरठ, हापुड, बुलंदशहर, बिजनौर आदि स्थानों पर एटीएम में चोरी की थी। पुलिस के अनुसार, यह गिरोह एटीएम मशीन में भुगतान की नकदी देने वाले स्थान पर चिमटी लगा देते थे जिससे रकम मशीन बाहर नहीं आ पाती थी और खाताधारक के जाने के बाद यह लोग चिमटी हटाकर रकम निकाल लेते थे। यह जानकारी देते मंडी कोतवाली प्रभारी महावीर सिंह ने बताया कि बाल अपचारी को छोड़कर अन्य गिरफ्तार दोनों आरोपियों के खिलाफ जिलाधिकारी के आदेश पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है।