मुजफ्फरनगर। शहर क्षेत्र के बीते तीन दिन में दो किशोरियां और एक युवती का बहला-फुसलाकर अपहरण कर लिया गया। इनमें से एक किशोरी खुद ही घर लौट आईं, जबकि दूसरी को पुलिस ने बरामद कर एक आरोपी को हिरासत में ले लिया। वहीं, युवती का सुराग नहीं लगा है। पीड़ित परिजनों ने तीनों मामलों में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने तहरीर देकर बताया कि उसकी 17 साल की नाबालिग बेटी छह अगस्त को संदिग्ध हालात में लापता हो गई। तलाश करते हुए पता चला कि मोहल्ला रामपुरी निवासी प्रमोद पाल, उसके दो बेटे रवि व शिवम और पत्नी किशोरी को बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले गए हैं। पुलिस ने चार दिन बाद लापता किशोरी को उत्तराखंड के एक हिल स्टेशन से बरामद करते हुए एक आरोपी को भी हिरासत में ले लिया। किशोरी का मेडिकल कराते हुए आरोपी से पूछताछ की जा रही है। वहीं, शहर कोतवाली क्षेत्र के ही मोहल्ला निवासी महिला ने तहरीर देकर बताया कि उसकी बहन उनके पास ही रहती थी। दो दिन पूर्व वह संदिग्ध हालात में लापता हो गई। तलाश करने पर पता चला कि किदवईनगर निवासी आमिर अपने परिजनों शहीदा व बोबी के साथ युवती को अपहरण कर ले गया है। पुलिस ने अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर, नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी ने तहरीर देकर बताया कि उसकी 13 साल की नाबालिग बेटी को गांव पचेंडा निवासी युवक नशीला पदार्थ सुंघाकर गलत इरादे से अपहरण कर ले गया। होश में आने पर किशोरी खुद ही आरोपी के चंगुल से निकल भागी और घर लौटकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। इस पर किशोरी को उसके पिता लेकर थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए गांव पचेंडा निवासी आरोपी शुभम की तलाश में दबिश दी, लेकिन वह हत्थे नहीं चढ़ा।