नई दिल्ली। इन दिनों लोगों के बीच वुडन फर्नीचर का क्रेज काफी बढ़ गया है। देखने में सुंदर लगने वाले इन फर्नीचर को लोग आजकल अपने घर की सुंदरता बढ़ाने के लिए काफी इस्तेमाल में ला रहे हैं। लेकिन लकड़ी के फर्नीचर देखने में जितने सुंदर होते हैं, उतनी ही इन्हें देखभाल की जरूरत होती है। लकड़ी का सामान को यूं तो कई सारी चीजों से खराब हो जाता है, लेकिन इन्हें सबसे ज्यादा नुकसान दीमक से होता है। लकड़ी के किसी सामान में अगर दीमक लग जाएं तो वह उसे खोखला कर बर्बाद कर देती है। ऐसे में अगर आप भी दीमक की समस्या से परेशान हैं, तो इन घरेलू नुस्खों की मदद से आप इनसे छुटकारा पा सकते हैं।
अगर घर में मौजूद आपके वुडन फर्नीचर में दीमक लग गई है, तो इससे निजात पाने के लिए आप नीम के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको बस करना यह होगा कि जिस भी जगह दीमक लगी है, वहां रुई की मदद से नीम का तेल लगाएं। तेल की जगह आप नीम की पत्तियों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। कुछ दिन में भी दीमक आपके घर से गायब हो जाएगी।
दीमक से छुटकारा पाने के लिए नींबू और सिरका भी काफी असरदार साबित होंगे। आधा कप सिरके में नींबू की दो बूंद डालकर एक मिश्रण तैयार करें। अब इस घोल को एक स्प्रे बोतल में भरकर दीमक वाली जगह पर छिड़काव करें। कुछ दिनों में ही दीमक खत्म हो जाएगी।
खाने को चटपटा बनाने के लिए इस्तेमाल में आने वाले लाल मिर्च पाउडर और भी कई कामों में उपयोगी है। घर से चूहों को भगाने में मददगार लाल मिर्च दीमक से छुटकारा दिलाने में भी काफी काम की साबित होगी। बस आपको करना यह होगा कि जिस भी जगह पर दीमक का बसेरा है, वहां लाल मिर्च पाउडर को भर दें। कुछ ही समय में दीमक खत्म हो जाएगी।
दीमक को खत्म करने में नमक और गर्म पानी भी काफी असरदार है। इसके लिए एक कप गर्म पानी में एक कप नमक डालें और इस घोल को एक स्प्रे बोतल में भर लें। इसके बाद दीमक वाली जगह पर इस घोल का छिड़काव कर दें। कुछ ही दिनों में असर दिखने लगेगा।
दीमक को भगाने के लिए धूप भी एक अच्छा और सरल उपाय है। अगर आपके किसी लकड़ी के सामान में दीमक लग गई है, तो उसे धूप में रख दें। कुछ दिन तक करीब 4 से 5 घंटे की कड़क धूप दिखाने से दीमक से निजात मिल जाएगी।