मुजफ्फरनगर। योग गुरु बाबा रामदेव द्वारा महिलाओं को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर क्रांति सेना ने नाराजगी जताई। क्रांति सेना के पदाधिकारियों ने थाना सिविल लाइन में पहुंचकर बाबा रामदेव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग उठाई।

क्रांति सेना महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष पूनम चौधरी कार्यकर्ताओं के साथ सिविल लाइन थाने पहुंची। बाबा रामदेव के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की। जिलाध्यक्ष पूनम चौधरी ने थानाध्यक्ष ब्रिजेश शर्मा को शिकायती पत्र देकर कहा कि बाबा रामदेव द्वारा की गई टिप्पणी से महिला जाति की भावनाएं आहत हुई है, इसलिए इनके खिलाफ जल्द से जल्द रिपोर्ट दर्ज की जाए। उन्होंने कहा कि महिलाओं को महाराष्ट्र में बाबा रामदेव द्वारा की टिप्पणी नारी शक्ति को अपमानित करती है। इसलिए हम चाहते है कि बाबा रामदेव पर कार्रवाई हो।

उन्होंने अखबार में माफी मांगी है, लेकिन देश की नारियों से भी माफी मांगे। पूनम चौधरी ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि अगर यही बात जयंत चौधरी कहते तो बीजेपी वाले धरना शुरू कर देते, लेकिन इस बात पर कोई भी आवाज उठाने को तैयार नहीं है। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष सहारनपुर अमित अग्रवाल, जिला महामंत्री शरद कपूर, अंजू त्यागी, शालिनी, मन्नू, अनीता चौधरी, उर्मिला, रेखा प्रजापति, सविता, कंचन बाटला, रानी आदि मौजूद रहे।