मुजफ्फरनगर। विश्व एड्स दिवस पर सुभीक्षा प्लस कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला कारागार में निरूद्ध 100 बंदियों का एचआईवी परीक्षण किया गया। इस अवसर पर डा. परितोष मुदगल द्वारा बंदियों को एचआईवी से बचाव व एचआईवी कैसे फैलता है, एचआईवी के लक्षण आदि के सम्बन्ध में बताया गया। साथ ही जेल अधीक्षक द्वारा बताया गया कि इस कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रतिदिन कारागार में आने वाले नये बंदियों की एचआईवी टेस्टिंग करायी जायेगी। इस अवसर पर सुभीक्षा प्लस से रजनी शर्मा तथा कारागार की तरफ से जेल चिकित्साधिकारी डा. परितोष मुदगल, जेलर कमलेश सिंह, उप जेलर सुरेन्द्र मोहन सिंह, उप जेलर कैलाश नारायण शुक्ला, फार्मासिस्ट शैलेन्द्र कुमार राही एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।