खतौली। मोहल्ला पक्का बाग निवासी हेड कांस्टेबल कुलदीप तोमर के निधन पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। रालोद नेता धर्मेंद्र तोमर के बड़े भाई कुलदीप तोमर बुलंदशहर कलक्ट्रेट में तैनात थे। पांच दिन पूर्व उनकी अचानक तबीयत खराब हो गई थी। उनके फेफड़ों में इंफेक्शन बताया गया था।

उनका उपचार पहले खतौली में फिर बाद में मेरठ मेडिकल में चल रहा था। बुधवार को उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। उनकी मौत से पुत्री ज्योति और छोटा पुत्र अभिमन्यु तोमर पत्नी सुमन तथा कुलदीप तोमर के भाइयों और परिवार में शोक छा गया। शव घर पहुंचने पर परिचित और मोहल्ले के लोग उनके घर पर पहुंचे। मोक्ष धाम श्मशान घाट में पुलिस ने अपने साथी को सलामी दी। पुत्र अभिमन्यु तोमर ने मुखाग्नि दी। कुलदीप तोमर की मौत की सूचना पर रालोद प्रमुख चौधरी जयंत सिंह, पूर्व राज्यसभा सदस्य राजपाल सैनी, विधायक प्रसन्न चैधरी, योगेंद्र सिंह, जिला अध्यक्ष संदीप मलिक आदि ने उनके घर पहुंचकर परिवार के लोगों को सांत्वना दी।