मुजफ्फरनगर। महिला की जमीन पर कब्जे के प्रयास के मामले में हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताआंे ने को तवाली में प्रदर्शन किया। पुलिस ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। हालंाकि महिला की तहरीर पर पुलिस पहले ही रिपोर्ट दर्ज कर चुकी है।
गुरुवार को शहर कोतवाली में हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक नरेन्द्र पंवार कार्याकर्ताओं के साथ पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शन करते हुए बताया कि न्याजूपुरा निवासी सोमवती कश्यप ने खांजापुर स्थित एक जमीन का सौदा 60 लाख रुपये में किया था। 30 लाख रुपए का रजिस्टर्ड इकरारनामा किया गया। आरोप है कि आरोपियों ने इकरारनामा होने के बाद जमीन का बैनामा अन्य लोगों को कर दिया। आरोपियों ने उस जमीन पर खड़ी फसल का नष्ट करते हुए जमीन पर कब्जे का प्रयास किया। पुलिस ने हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों व कार्यक र्ताओं से बातचीत कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।