मुजफ्फरनगर। कस्बा भोकरहेड़ी में शादी में मांस सप्लाई करने को लेकर सीकरी के जंगल में गोवंश कटान के आरोप में फरार आरोपी को पुलिस ने तमंचा व छूरी के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार सैनी ने बताया कि बीते 23 नवम्बर की सुबह कस्बा भोकरहेड़ी निवासी बिजेंद्र के गन्ने के खेत में गोवंश के अवशेष मिले थे। पुलिस ने गोकशी की घटना का मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने बीते 30 नवम्बर को गांव सीकरी निवासी मुकीम व मनव्वर को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया था। 22 नवम्बर की रात में मुकीम, मनव्वर व फरमान निवासी सीकरी ने जंगल में बेसहारा घूमने वाल दो गायों को बिजेन्द्र के गन्ने के खेत में ले जाकर उनका कटान किया तथा फरमान मीट को बेचने के लिये उत्तराखंड ले गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया था, जबकि फरमान फरार चल रहा था। शुक्रवार को उप निरीक्षक रेशम पाल सिंह ने फरार आरोपी फरमान को सीकरी के जंगल से तमंचा व छूरी के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार आरोपी पर कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी को जेल भेजा है।