मुजफ्फरनगर। लकड़संधा में युवक की मौत के बाद हत्या का आरोप लगाकर जाम लगाने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस उनकी तलाश में जुटी गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी व चश्मदीद गवाह की तलाश में गांव में सादा वर्दी में पुलिसकर्मी लगाए गए है।
तीन दिन पहले रात में शहर कोतवाली के गांव लकड़संधा निवासी मनोज का गांव से चंद कदमों की दूरी पर घायल हालत में मिला था। तब उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया था। उसे डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था। पुलिस ने परिजनों से हादसे में मौत की तहरीर मिलने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। बाद में परिजनों और अन्य लोगों ने शव को ट्रैक्टर में रख सड़क जाम कर तीन युवकों पर हत्या का आरोप लगाया था। समझाने पर लोगों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया था। बृहस्पतिवार को शहर कोतवाली पुलिस ने जाम लगाने वाले दर्जनों लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना था कि युवक की मौत नील गाय की चपेट में आने से हुई थी। घटना का सच जानने के लिए चश्मदीद की तलाश की जा रही है। वहीं जाम लगाने वाले आरोपियों की तलाश भी शुरू कर दी है।
मुजफ्फरनगर। जानसठ रोड पर निर्माणाधीन द्वारिका सिटी कॉलोनी में लगाए गए ट्रांसफार्मर को तोड़कर चोर लगभग पांच लाख का सामान चोरी कर ले गए। मैनेजर मनोज कुमार ने नई मंडी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।