बड़ौत। नेहरू मूर्ति पर शुक्रवार की दोपहर उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब एक अज्ञात बदमाश कार सवार युवक से लाखों रुपयों से भरा बैग ले उड़ा। इस दौरान पीड़ित युवक के रिश्तेदारों ने बदमाश की इधर-उधर तलाश की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका। बाद में युवक व उसके रिश्तेदारों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर कोतवाली प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और किसी तरह मामला शांत किया। फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से बदमाश को पकड़ने का प्रयास कर रही है।
श्याम गढी कांधला निवासी अभिषेक शुक्रवार की दोपहर फुगाना गांव निवासी अपने रिश्तेदार सोम सिंह के साथ कार में सवार होकर वाजिदपुर गांव में अपनी भांजी कृष्णा का लग्न लेकर जा रहे थे। इस दौरान सभी फल व मेवा खरीदने के लिए नगर की नेहरू मूर्ति पर आकर रूके। सोम सिंह व अन्य मेवा व फल खरीदने के लिए चले गए और कार में अभिषेक, अभिषेक के भाई विवेक व अभिषेक की बुआ के लड़के अंकुर को छोड़कर चले गए। थोडी देर बाद विवेक व अंकुर किसी काम से वहां से चले गए, कार में केवल अभिषेक रहा। तभी एक अज्ञात बदमाश अभिषेक के पास पहुंचा और यह कहते हुए छह लाख रुपयों का बैग ले उड़ा कि फल का टोकरा तैयार हो गया है, आपके रिश्तेदार रुपयों का बैग मंगा रहे हैं।
लगभग पांच मिनट बाद अभिषेक ने फोन कर इसकी जानकारी अपने रिश्तेदार सोम सिंह शर्मा को दी और बैग मिलने के बारे में पूछा, लेकिन सोम सिंह ने इंकार कर दिया। बाद में सभी एकत्रित होकर अभिषेक के पास पहुंचे और उससे पूरी जानकारी लेते हुए बदमाश की तलाश शुरू कर दी, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका। इस दौरान उन्होंने बदमाश की धरपकड़ व रुपयों से भरा बैग बरामद कराने की मांग को लेकर हंगामा भी शुरू कर दिया। मामला बढ़ता देख कोतवाली प्रभारी चंद्रकांत यादव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और किसी तरह मामला शांत किया। फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से बदमाश की तलाश कर रही है।
इस संबंध में कोतवाली प्रभारी चंद्रकांत यादव ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम के साथ मौके पर गया था, सीसीटीवी कैमरे की मदद से बदमाश को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है, हालांकि अभी तक इस संबंध में कोई तहरीर नहीं आई है। यदि तहरीर प्राप्त होती है तो तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।