मुजफ्फरनगर। खतौली उपचुनाव के लिए चुनाव प्रचार समाप्त हो चुका है। प्रशासन अब मतदान की प्रक्रिया सम्पन्न कराने की तैयारी में जुट गया है, लेकिन इसी बीच जयंत चौधरी ने ट्वीटर पर एक वीडियो पोस्ट कर राजनीतिक माहौल गर्मा दिया है साथ ही चुनाव की निष्पक्षता पर भी सवाल उठा दिया है।

जयंत चौधरी देर शाम अपने टवीट्र पर चुनाव प्रचार की समय सीमा बीतने के बाद भी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह का चुनाव प्रचार करते हुए वीडियो ट्वीट किया।

वीडियो टवीट करते हुए जयंत चौधरी ने लिखा ‘चुनाव आयोग के नियमों की धज्जियाँ उड़ाते भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र सिंह 5 बजे के बाद खतौली में जँधेडी गाँव में प्रचार कर रहे हैं! चुनाव आयोग संज्ञान ले और प्रशासन क़ानूनी कार्रवाई करे! क्या ऐसे निष्पक्ष चुनाव होंगे?? नीचे क्लिक कर देखें जयंत चौधरी द्वारा टवीट किया गया वीडियो