मुजफ्फरनगर। भोजाहेड़ी गांव में दलित वर्ग के ग्रामीण की मौत के प्रकरण में पुलिस ने मृतक के पुत्र की तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ एससी एक्ट की धारा के साथ हत्या का केस दर्ज किया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पस्ट होगा। उक्त मुकदमे की विवेचना सीओ सदर को सौंपी गई है।
बुधवार रात में भोजाहेड़ी गांव निवासी एससी वर्ग के 45 वर्षीय रमेश पुत्र इलमचंद को तालिब पुत्र पुन्ना निवासी गांव भोजाहेड़ी व अमीर आलम निवासी गांव जहीरपुर थाना देवबंद मजदूरी को कहकर साथ ले गए थे। गुरूवार सुबह रमेश का शव गांव में पडा मिला था। उक्त प्रकरण में मृतक के पुत्र सौरभ ने थाना पुरकाजी में उपरोक्त दोनों लोगों के खिलाफ तहरीर देकर हत्या की आशंका जताई थी। सीओ सदर के साथ ही एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने मौका मुआयना किया था। कोतवाल ज्ञानेश्वर बौद्ध ने बताया कि मृतक के पुत्र की तहरीर पर एससी एक्ट के तहत धारा 302 में हत्या का केस दर्ज किया गया है। विवेचना सीओ सदर यतेन्द्र नागर करेंगे। उन्होने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मृत्यु का कारण स्पस्ट होगा।