मुजफ्फरनगर। शनिवार को शहर के कई मोहल्लों की बिजली आपूर्ति ठप रही है। कई मोहल्लों को शाम चार बजे तक सप्लाई नहीं मिल पाया है। पावर कारपोरेशन के कर्मचारियों ने लाइनों पर काम करने के लिए सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक शटडाउन लिया हुआ है।
220 केवी उपकेन्द्र नरा के उपखंड अधिकारी प्रवेश पटवाल ने बताया कि शनिवार को लाइन का अनुरक्षण कार्य किया गया। जिस कारण इन लाइनों को क्रॉस करने वाले 33 केवी पोषक संधावली एवं शेरनगर और 11 केवी इंडस्ट्री क्षेत्र की आपूर्ति बंद रही। यहां पर सुबह दस बजे से शाम चार बजे से आपूर्ति प्रभावित रही है। नई मंडी, गांधी कालोनी, पटेल नगर, गांधी नगर आदि कई मोहल्लों को आपूर्ति बाधित बनी रही। काम पूरा होने के बाद पावर कारपोरेशन के द्वारा सप्लाई शुरू की गई। आपूर्ति ठप होने के दौरान लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पडा।