रामपुर। जयंत चौधरी रामपुर में आजम खान की सीट रिक्त होने के कारण हो रहे चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के समर्थन में रैली को संबोधित करने पहुंचे, लेकिन उनकी जुबान पर खतौली का नाम रहा।
रैली को संबोधित करते हुए जयंत चौधरी ने कहा कि मैं खतौली से आ रहा हूं। वहां बहुत गर्मी थी ओर यहां भी बहुत गर्मी है। कौन निकालेगा आपका गर्मी। ऐसी कोई ताकत नहीं जो आपकी गर्मी निकाल दे। उन्होने वायदा किया कि यदि 5 दिसम्बर को कोई गडबडी हुई तो सदन में उसकी आवाज गूंजेगी। नीचे क्लिक कर देखें जयंत चौधरी का पूरा वीडियो
रामपुर में दहाडे जयंत चौधरी, बोले खतौली में बहुत गर्मी है, 5 दिसम्बर को कोई गडबडी हुई तो… @jayantrld @RLDparty @madanbhaiya_ #KhatauliBypoll #khatauli #muzaffarnagar #Rampur #rampurbyelection #RLD pic.twitter.com/PeAQ6NlsHI
— ASB NEWS INDIA (@asbnewsindia) December 3, 2022