बागपत। मेरठ-बागपत नेशनल हाईवे पर सोमवार सुबह पिलाना भट्ठे के सामने दो कारों की भिड़ंत हो गई, जिन्हें बचाने की कोशिश में पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क किनार पलट गई। हादसे में सात घायल हो गए।

मेरठ के डालुहेड़ा गांव का रहने वाले रवि और महेश कार में सवार होकर शादीपुर दिल्ली जा रहे थे। जैसे ही पिलाना भट्ठे के पास पहुंचे तो बागपत की तरफ से आ रही कार से सीधी भिड़ंत हो गई। तभी वहां से जा रही एक पिकअप अनियंत्रित हो गई और हाईवे किनारे पलट गई।

हादसे में महेश, रवि, बागपत निवासी शाहरुख, उस्मान, नफीश, साहिल, अंसार, हारून घायल हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को राहगीरों के साथ मिलकर बाहर निकाला और पिलाना सीएचसी उपचार कराया। जिन्हें उपचार के बाद भेज दिया गया। थाना प्रभारी का कहना है कि तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।