मुजफ्फरनगर। कस्बे की सीएचसी में गांव कुतुबपुर दताना निवासी हर्षित तैनात है। वह बाइक द्वारा शुक्रवार को सीएचसी आया था। बाइक उसने परिसर में खड़ी कर दी। जहां से अज्ञात चोरों ने उसकी बाइक चोरी कर ली। हर्षित ने बाइक चोरी की सूचना पुलिस को दे दी।