मुजफ्फरनगर। जीएसटी की चोरी रोकने के लिए विभाग द्वारा गत दो दिनों से चलाए जा रहे अभियान से व्यापारियों में हड़कंप मचा है। शनिवार को जीएसटी की टीम ने चरथावल में एक बर्तन व्यापारी के यहां छापेमारी की जबकि मुजफ्फरनगर में अंसारी रोड पर जीएसटी के छापेमारी की अफवाहों से धडाधड़ दुकानों के शटर गिर गए लेकिन बाद में पता लगा कि कोई टीम नहीं आयी है। इसके बाद दुकाने खुली।
मुजफ्फरनगर से जीएसटी विभाग की टीम ने जीएसटी अधिकारी विनोत्र मल्होत्रा के नेतृत्व में चरथावल कस्बे में खुसरोपुर मार्ग पर स्थित बर्तन व्यापारी के यहां छापा मारा। टीम द्वारा स्टाक, रजिस्टर,खरीद-बिक्री,बिल आदि खंगाले जा रहे है। करीब चार घण्टे से जीएसटी टीम डेरा डाले हुए है। जीएसटी टीम की छापेमारी की सूचना से व्यापारियों में हड़कंप मच गया और व्यापारी अपने प्रतिष्ठान बंद करके मौके से गायब हो गये। वही जीएसटी टीम की अचानक छापेमारी का व्यापार मंडल अध्यक्ष अनुज गर्ग के नेतृत्व में व्यापारियों ने विरोध किया। अपर आयुक्त विवेक मिश्रा से बातचीत होने के बाद व्यापार मंडल अध्यक्ष ने बताया कि उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे व्यापारियों को इससे घबराने की जरूरत नही है। विरोध जताने वालों में अमित कंसल,सत्तार अली,अतुल कुमार,मनीष मित्तल,योगिराज प्रेमी,साजिद अली,फाजिल,फैजान,रईस अहमद आदि मौजूद है। उधर मुजफ्फरनगर में अंसारी रोड पर जीएसटी टीम की छापेमारी की अफवाह ऐसी फैली की कई दुकानदार दुकाने बंद कर भाग खड़े हुए। काफी देर तक भी जब कोई अधिकारी नहीं आया तो इसके बाद ही दुकाने खुली। जीएसटी के अपर आयुक्त विवेक मिश्रा ने बताया कि शनिवार को जनपद में केवल चरथावल में एक वर्तन व्यापारी के यहां छापा मारा गया है। इसके अलावा कहीं कोई कार्यवाही नहीं हुई।