मुजफ्फरनगर। जनपद की खतौली विधानसभा सीट से भाजपा को हराकर विधायक चुने गए रालोद के मदन भैया का काफिला आज जनपद में आने से रोक दिया गया। कईं घंटों चले हंगामे के बाद मदन भैया की मुजफ्फरनगर में एंट्री हुई।


मतदान के बाद आज मुजफ्फरनगर में एंट्री के दौरान भी एक पुलिस अफसर की भूमिका को लेकर मदन भैया ने उनपर निशाना साधा। शहर स्थित रालोद कार्यालय पर मीडिया से बातचीत में मदन भैया ने जब इस पुलिस अफसर को लेकर सवाल पूछा गया तो कहा कि अभी-अभी कलम हाथ में आई है। आगे-आगे देखिए होता है क्या। नीचे क्लिक कर देखें मदन भैया के बयान का पूरा वीडियो