मुजफ्फरनगर। जनपद में आज खतौली विधानसभा सीट से चुनाव जीतने के बाद पहली बार स्वागत समारोह में शामिल होने जा रहे मदन भैया के काफिले को रोके जाने को लेकर दिन भर हंगामे के हालात रहे। इस बीच जयंत चौधरी ने भी बडा ऐलान कर दिया है।

उपचुनाव में खतौली विधानसभा सीट पर राष्ट्रीय लोक दल समाजवादी पार्टी और आजाद समाज पार्टी के संयुक्त प्रत्याशी मदन भैया की जीत पर गठबंधन के सभी दलों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है, वही इस चुनाव में जिस तरह राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने गांव दर गांव नुक्कड़ सभाएं आयोजित कर अपने प्रत्याशी के समर्थन में लोगों के बीच पहुंचकर वोट मांगे थे तो लोग कयास लगा रहे थे कि चुनाव जीतने के बाद कोई बड़ा नेता क्षेत्र में नहीं आता मगर लोगों के उस कयास पर विराम लगाते हुए राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने अपना खतौली का कार्यक्रम तय कर दिया है।

18 दिसंबर को खतौली में राष्ट्रीय लोकदल की ओर से भाईचारा जिंदाबाद सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्मेलन को राष्ट्रीय लोकदल अध्यक्ष एवं सांसद जयंत चौधरी एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे। जयंत चौधरी का मानना है कि विगत दिनों खतौली विधान सभा उप चुनाव में राष्ट्रीय लोकदल प्रत्याशी मदन भैया की जीत आपसी भाईचारे की जीत है, सर्वसमाज की जीत है।

इस सम्मेलन के जरिए जयंत चौधरी खतौली क्षेत्र के मतदाताओं का आभार व्यक्त करेंगे एवं जनता को आह्वान करेंगे कि भविष्य में भी सांप्रदायिक शक्तियों से सावधान रहें तथा हमारी संजीवनी शक्ति, सामाजिक समरसता को हर दशा में कायम रहनी चाहिए। जयंत चौधरी कि इस भाईचारा जिंदाबाद रैली की तैयारी को लेकर राष्ट्रीय लोक दल संगठन में एक बार फिर कसरत शुरू कर दी है।