मुजफ्फरनगर। थाना भौराकलां पुलिस ने सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर लोगों से पैसे ठगने वाले शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। उससे फर्जी मोहर, मोबाइल आदि सामान बरामद हुआ है। गिरोह के दो सदस्य अभी फरार है। आरोपियों ने छह युवकों से पचास लाख रुपये ठगे हैं।
थाना प्रभारी नवीन भाटी ने बताया कि 16 अक्तूबर को भौराकलां निवासी संजीव कुमार ने रोबिन निवासी ग्राम जीदरान कोतवाली सदर, जनपद रोहतक हरियाणा, कैलाश निवासी ग्राम मनपुरा पोस्ट झखोरा झुंझुनू राजस्थान व मुजफ्फरनगर निवासी सरिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था कि इन आरोपियों ने छह लोगों से पचास लाख रुपये रेलवे, सेना में सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर वसूले थे। एक सूचना के आधार पर रोबिन को भाजू नहर से गिरफ्तार कर लिया गया।
उसके पास से बीएसएफ, रेलवे सेंटर, जाट सेंटर आर्मी बरेली आदि की मोहरे, एक मोबाइल व सरकारी नौकरियों के फर्जी विज्ञापन व सरकारी नौकरियों के फर्जी ज्वाईनिंग लैटर, तीन स्टाम्प पैड आदि सामान बरामद किया। गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह व उसका साथी कैलाश तथा सरिता पढ़े लिखे युवकों को नौकरी लगवाने के लिए रुपये लेते है। वह व कैलाश फर्जी ज्वाइनिंग लेटर तैयार कर मुहर लगाकर दे देते हैं और पैसे लेकर फरार हो जाते हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में अभी दो आरोपी फरार है।