मुजफ्फरनगर। जानसठ थाना क्षेत्र के गांव तिसंग से 25 नवंबर से लापता युवक सलीम का शव खतौली थाना क्षेत्र में खेड़ी कुरैश के जंगल में पड़ा मिला। शव बरामद होने के बाद लोगों ने हंगामा किया। मृतक के भाई ने गांव के दो लोगों पर ही हत्या करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। सीओ ने आरोपियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया।

कोतवाली क्षेत्र के गांव खेड़ी कुरैश के जंगल में युवक का सड़ा गला शव पड़ा मिलने पर पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। कुछ लोगों ने मृतक की पहचान 30 वर्षीय सलीम पुत्र नसरुद्दीन निवासी तिसंग के रूप में हुई। लोगों ने खुलासे के लिए हंगामा किया। सीओ राकेश सिंह, इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने लोगों को शांत किया। मृतक के भाई ने गांव के ही दो लोगों पर अपने भाई की हत्या करने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी। पुलिस ने मृतक का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। युवक की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

सीओ राकेश सिंह का कहना है कि पुलिस ने मृतक के भाई नफीस की तहरीर के आधार पर गांव के ही निसार और हुसैन अहमद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बताया पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति साफ होगी कि युवक की मौत कैसे हुई।

भाई नफीस ने बताया कि उसका भाई सलीम रेहडे़ से गांव में फेरी का काम करता था। वह 25 नवंबर को रेहड़ा लेकर घर से फेरी पर जाने की बात कहते हुए खेड़ी कुरैश के लिए निकला था। देर रात तक घर न पहुंचने पर परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन पता नहीं चला। 27 नवंबर को सलीम की खतौली में गुमशुदगी दर्ज करा दी गई थी। उसी दिन से परिजनों ने सलीम के साथ अनहोनी की आशंका जताई थी।

पुरकाजी। मोहल्ला हिंदू कानूगोयान निवासी 27 वर्षीय युवक राहुल वर्मा घर से लापता हो गया। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, मगर उसका कोई सुराग नहीं लगा। उसके पिता ने पुलिस को तहरीर देकर युवक को बरामद करने की मांग की है।