मुजफ्फरनगर। जीएसटी टीम के छापों के विरोध में मोतीमहल और मिमलाना रोड पर बाजार बंद रखे गए। व्यापारियों का कहना है कि सर्वे के नाम पर उन पर दबाव बनाया जा रहा है। अधिकारियों को बिना किसी पूर्व सूचना के व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर छापे नहीं मारने चाहिए।

राकेश त्यागी, मोहन लाल वर्मा, अशोक वर्मा, सुरेंद्र वर्मा, सुनील वर्मा और आदेश वर्मा आदि व्यापारियों ने कहा कि जीएसटी छापों के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है। विभाग के अधिकारी किसी भी समय पहुंचकर प्रतिष्ठान पर बैठ जाते हैं, इससे व्यापारी की छवि भी धूमिल होती है।

अगर सर्वे करना है तो व्यापारी को पहले नोटिस देना चाहिए। अगर जिले में जीएसटी छापों की कार्रवाई नहीं रोकी गई तो विरोध का दायरा बढ़ाया जाएगा। अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के समक्ष समस्या रखी जाएगी। उधर, बाजार बंद रहने से दिनभर सन्नाटा पसरा रहा। ग्राहकों को भी वापस लौटना पड़ा।

मुजफ्फरनगर। संयुक्त व्यापार संघ संघर्ष समिति ने जीएसटी विभाग की कार्रवाई का विरोध किया। व्यापारियों की बैठक में समिति के अध्यक्ष संजय मिश्रा ने कहा कि जीएसटी विभाग के अधिकारियों द्वारा अनुचित व मनमाने ढंग से छापे की कार्रवाई की जा रही है, इसे तत्काल प्रभाव से बंद किया जाना चाहिए। अगर व्यापारियों के पंजीकरण की बात है तो पहले नोटिस देकर उनसे जवाब मांगे। जिस तरह से कार्रवाई का जा रही है, इससे बाजारों में अफरातफरी और भय का माहौल है। समिति के संरक्षक कृष्ण गोपाल मित्तल ने कहा कि अधिकारियों के इस नकारात्मक रवैये का असर सीधा-सीधा प्रदेश सरकार पर पड़ रहा है। इस रवैये को सुधारा नहीं गया तो अधिकारियों का घेराव कर किया जाएगा। मौके पर सतपाल सिंह मान, सुनील ग्रोवर, बलविंदर सिंह, पवन वर्मा, विक्की चावला, शलभ गुप्ता, रमन, सुखबीर, रोहित, मनीष, निशांत मौजूद रहे।

छपार/मीरापुर। जीएसटी में पंजीकरण अभियान के छापों की अफवाह से कस्बे में सभी बड़े दुकानदारों ने दुकानें बंद कर दी। कस्बे के दुकानदारों को सूचना मिली कि जीएसटी की टीम छापे मारने आ रही है। इस पर पूरे कस्बे में किराना, परचून, पेस्टीसाइड, खाद व अन्य कई तरह के सामान की दुकानें बंद हो गई। हालांकि किसी टीम के नहीं पहुंचने पर दुकानदारों ने राहत की सांस ली। उधर, जीएसटी अधिकारियों की सूचना मिलने पर मीरापुर कस्बे के बाजार और आसपास के होटल दूसरे दिन भी बंद रहे। जीएसटी अधिकारियों की सूचना के कारण बाजार कई बार बंद हुआ और कई बार खुला। देर शाम तक व्यापारियों में दहशत का माहौल रहा।

खतौली। कस्बे में जीएसटी टीम ने छापा मारा। इस दौरान दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर भूमिगत हो गए। टीम ने बुढ़ाना रोड पर एक दुकान पर भी छापा मारा। टीम ने एक कृषि यंत्र बनाने वाले व्यापारी के यहां कई घंटे तक स्टॉक एवं बिक्री रजिस्टर चेक किए। शाम तक टीम जांच में जुटी थी। वाणिज्य कर विभाग की टीम में डीएसआईबी विवेक मिश्रा, एसी एसआईबी महेश पाठक, एसी खंड एक से सतीश चंद्र, एसटीआें डॉ. संदीप सत्यार्थी शामिल रहे। विवेक मिश्रा ने बताया कि व्यापारियों को किसी भी तरह डरने की कोई जरूरत नहीं है, जो व्यापारी अपंजीकृत हैं वह अपना पंजीकरण करा लें। जो व्यापारी ईमानदारी से काम करेगा, उसे डरने की आवश्यकता नहीं है।