मुजफ्फरनगर। अलग-अलग दो सड़क हादसों में महिला सहित दो की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद आरोपी चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया।
शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव वहलना निवासी सोहनबीरी (40) शुक्रवार दोपहर बेटे जॉनी के साथ बाइक पर दवा लेने के लिए मीरापुर जा रही थी। वहलना-पीनना बाईपास पर काली नदी पुल के पास पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में सोहनबीरी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जॉनी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची मीरापुर चौकी पुलिस ने घायल युवक को ले जाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया और शव को मोर्चरी भेज दिया। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। मामले में सोहनबीरी के देवर अजीत ने रिपोर्ट दर्ज कराई।
उधर, शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर जाटान निवासी राजीव (30) शुक्रवार दोपहर किसी काम से शाहपुर आया था। शाम को वह शाहपुर से कार में गांव लौट रहा था। शाम करीब आठ बजे जैसे ही वह मुजफ्फरनगर मार्ग स्थित गुड़ मंडी के पास पहुंचा, सामने से आती मुजफ्फरनगर डिपो की अनुबंधित रोडवेज बस ने कार में जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे उसमें मौजूद राजीव की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी चालक बस को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया।
रोडवेज बस मुजफ्फरनगर से बड़ौत जा रही थी, जिसमें मौजूद मुसाफिरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दूसरी बस में सवार कराकर गंतव्य के लिए रवाना करते हुए बस को कब्जे में ले लिया। वहीं, हादसे के बाद दोनों वाहन बीच सड़क पर खड़े होने से मुजफ्फरनगर-शाहपुर मार्ग पर जाम लग गया। पुलिस ने दोनों वाहनों को क्रेन मंगाकर सड़क से हटवाया और यातायात सुचारू कराया। शव को मोर्चरी भेज दिया गया है।
मीरापुर में मोहल्ला नमक मंडी निवासी छोटा भैंसा-बुग्गी से रेत ढोने का काम करता है। शुक्रवार सुबह वह भैंसा-बुग्गी में रेत लेकर कस्बे में जा रहा था। गांव सिकरेड़ा के निकट तेज रफ्तार रोडवेज बस ने किसी वाहन को ओवरटेक करने के प्रयास में भैंसा-बुग्गी को टक्कर मार दी। हादसे में भैंसे के साथ ही छोटा भी गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि उसकी बुग्गी भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद आरोपी चालक बस लेकर फरार हो गया, जबकि राहगीरों ने घायल छोटा को सीएचसी ले जाकर भर्ती कराया।