मुजफ्फरनगर। शहर में एक इंजीनियर की लाश रेलवे ट्रैक पर पडी मिलने से सनसनी फैल गई। माना जा रहा है कि इंजीनियर की मौत ट्रेन से कटने के कारण हुई है। पुलिस मामले में हादसे या आत्महत्या का एंगल खंगाल रही है।

सिविल लाइन थाना क्षेत्र में संधावली पुल और आवास विकास कॉलोनी के बीच में मंगलवार की रात ट्रेन की चपेट में आकर केशवपुरी निवासी शुभम की मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई और परिजनों को बुलवा लिया। इसके बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बताया गया कि शुभम आईटी इंजीनियर था और घर पर रहकर ही किसी कंपनी के लिए काम करता था। वह रात में अपनी माता को शादी समारोह में छोड़ने के बाद घर नहीं पहुंचा था। पुलिस ने कहा कि हादसे व आत्महत्या की जांच की जा रही है।