मुजफ्फरनगर। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई है। चुनाव अधिकारियों ने मतदाता सूची पर 16 दिसंबर तक आपत्तियां मांगी है। मुख्य चुनाव अधिकारी राजेश कुमार शर्मा, चुनाव अधिकारी रियाज हसन राठी और आमोद कुमार त्यागी ने बताया कि चुनाव कमेटी की बैठक में सर्वसम्मति से फैसले किए गए। पिछले वर्ष के चुनाव से संबंधित अभिलेख नष्ट किए गए। अध्यक्ष और महासचिव के हस्ताक्षरयुक्त फोटो युक्त वोटर लिस्ट प्राप्त हुई है। कमेटी को 256 अधिवक्ताओं की सूची दी गई है, जिस पर फोटो नहीं लगे हैं। यह अधिवक्ता 16 दिसंबर को दोपहर दो बजे तक अपनी फोटो सीओपी नंबर के साथ कार्यालय में जमा कर सकते हैं। वोटर लिस्ट पर आपत्तियों का निस्तारण इसी दिन शाम चार बजे तक किया जाएगा। इस मौके पर रमेश चंद गोयल, सत्येश्वर सिंह, राजीव शर्मा, ठाकुर नीरज कुमार, मनोज सौदाई, सुदेश कुमार मौजूद रहे। ब्यूरो