मुजफ्फरनगर। बेखौफ चोरों ने पुलिस चोकी से लगभग 100 मीटर की दूरी पर ही रात्रि में धावा बोलते हुए मोबाईल की दुकान का ताला तोड़कर 45 मोबाईल व दस मोबाईल चुरा लिए। यह मोबाइल रिप्लेस होने थे। बताया गया है कि चोर साढे तीन लाख रुपए की नकदी पर हाथ साफ करते हुए फरार हो गए।
सूत्रों के अनुसार बुढाना पुलिस चौकी के 100 मीटर की दूरी पर रात्रि में अज्ञात चोरों ने मोबाइल की दुकान का शटर तोडकर लाखो की चोरी को अंजाम दिया। पीड़ित ने बताया कि 66 मोबाइल जो बिक्री व ठीक होने आये थे चोरों ने चोरी कर लिये गए। इनकी कीमत लाखों रुपये बताई गई है।
पीड़ित शमीम अहमद ने बताया दुकान के गल्ले में साढ़े तीन लाख रुपये रखे थे जो आज उन्हें दिल्ली से मोबाइल लेकर आने थे वे भी चोरों ने साफ कर दिये। सुबह चोरी का पता चलते ही पीड़ित ने डायल 112 को मामले की सूचना दी बुढाना कस्बा इंचार्ज मौके पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी।