मुजफ्फरनगर। शासन के निर्देश पर थाना स्तर पर चल रहे समाधान दिवस के दौरान आज मंसूरपुर थाने पहुंचे एडीजी मेरठ जोन राजीव सभरवाल ने लोगों की समस्याएं सुनीं। मंसूरपुर थाने पर डीएम चंद्र भूषण सिंह और एसएसपी अभिषेक यादव भी पहुंचे।
समाधान दिवस पर शनिवार को मंसूरपुर थाने पर तमाम अधिकारियों के साथ एडीजी राजीव सभरवाल के साथ डीएम चंद्रभूषण सिंह तथा एसएसपी अभिषेक यादव ने लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इन समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके अलावा एडीजी ने तमाम अधिकारियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।