मुज़फ्फरनगर। भोपा मार्ग पर जट मुझेड़ा में स्थित सिल्वर टोन पेपर मिल में कार्य करते समय मज़दूर की मौत हो गई। प्रबन्धन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने रोष जताया।

बताया गया है कि 21 वर्षीय मौ.आलिम पुत्र मन्ज़ूर हसन निवासी गाँव तावली थाना शाहपुर , उक्त मिल में मजदूरी का कार्य करता था। बताया गया है कि हादसे में उसकी मौत हो गई। इसकी सूचना पर वहां पहुंचे परिजनों ने हंगामा करते हुए मुआवजे की मांग की।