मुजफ्फरनगर। जनपद में भारतीय जनता पार्टी तथा भारतीय किसान यूनियन के बीच टकराव के आसार हैं। एक तरफ जहां केंद्रीय मंत्री डॉ0 संजीव बालियान ने विधायक उमेश मलिक पर हुए हमले पर कडा रुख अख्तियार करते हुए आरोपियों के खिलाफ कडी कार्यवाही की बात जिला प्रशासन से कही है, वहीं इस घटना के बाद हुई पंचायत में भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि यदि इस मामले में गिरफ्तारी हुई तो पहले हम गिरफ्तारी देंगे। उन्होंने कहा कि जिन्होंने चुपचाप यहां कार्यक्रम किया और उसको लेकर यह घटना हुई, उनके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज होना चाहिए। उन्होंने कहा कि विधायक के पाप का घड़ा भर गया है। हम एलान कर दें तो बालियान खाप में नहीं घुस पाएंगे।
मुजफ्फरनगर में टकराव!, संजीव बालियान गर्माए तो नरेश टिकैत ने भी कर दिया ये बडा ऐलान, देखें वीडियो @NareshTikait @RakeshTikaitBKU @OfficialBKU @BJP4UP @RLDparty #sisauli #bjpmlaumeshmalik pic.twitter.com/MsH6zqUrsz
— ASB NEWS INDIA (@asbnewsindia) August 15, 2021
कस्बा सिसौली में भाजपा विधायक उमेश मलिक पर हुए हमले की घटना के बाद भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने शनिवार देर शाम को सिसौली के किसान भवन में पंचायत आयोजित की। उन्होंने कहा कि कस्बा सिसौली में किसी का विरोध नहीं किया जाता। सरदार वीएम सिंह बड़े किसान नेता है, उन्होंने किसानों के हित में कई कार्य किए हैं। चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत के साथ भी किसानों के आंदोलन से जुड़े रहे है। कुछ लोगों ने उन्हें गुमराह कर सिसौली में बुलाया। राजनीतिक स्थिति देखकर वह चले गए। गुलाम मौहम्मद जौला को भी ऐसे ही बुलाया गया।
मुजफ्फरनगर में भाजपा-भाकियू का टकराव तय? मंत्री संजीव बालियान ने किया ये बडा ऐलान, देखें वीडियो @drsanjeevbalyan @KapilDevBjp @BJP4UP @RakeshTikaitBKU @NareshTikait @OfficialBKU #Muzaffarnagar #BJP #BKU #FarmerProtest pic.twitter.com/dqNxL7rZoP
— ASB NEWS INDIA (@asbnewsindia) August 14, 2021
भाकियू अध्यक्ष ने बुढ़ाना विधायक पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा विधायक के पाप का घड़ा भर गया है, सही काम करना इनके बस की बात नहीं है। विधायक बनाने में क्षेत्र की जनता ने हजारों वोट दिए। विधायक ने गांव-गांव पार्टीबाजी और विवाद खड़े कर दिए। ये अच्छा विधायक साबित नहीं हुआ। हम बदले की राजनीति में विश्वास नहीं करते। बदले के बारे में कमजोर व्यक्ति सोचते हैं। सभी का सम्मान करते हैं, दुश्मन को भी गले लगाया जाता है। भाकियू ने प्रशासन का हमेशा साथ दिया। कचहरी में चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत को चोट लग गई थी तब भी उन्होंने शांति और धैर्य से काम लिया था। विधायक पढ़ा लिखा समझदार व्यक्ति है। अगर हम घोषणा कर दें तो विधायक की बालियान खाप में भी घुसने की हिम्मत नहीं है। लेकिन हम कोई घिनौनी हरकत नहीं करते।
उन्होंने कहा कि जिले का प्रशासनिक अमला, मंत्री थाने में मौजूद है जो रिपोर्ट दर्ज करने की मांग कर रहा है। नरेंद्र सिंह भी वहीं पर था, मुकदमा हमारे पर भी दर्ज होगा। हम जिस पर हाथ रख देंगे वही गिरफ्तारी दे देगा। यदि गिरफ्तारी हुई तो पहले हम गिरफ्तारी देंगे। उन्होंने कहा कि 17 अगस्त को मासिक पंचायत सिसौली में होगी। आज की पंचायत में देश खाप के चौधरी सुरेंद्र सिंह, पूर्व विधायक राजपाल बालियान आदि मौजूद रहे। विधायक पर हमले की घटना के बाद सिसौली में स्थिति तनावपूर्ण बनी है। कार्यक्रम के आयोजकों के घरों के बाहर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है।