मुजफ्फरनगर :भाजपा सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान पूरी तैयारी में थे कि वह एक बार विधायक उमेश मलिक के साथ फिर सिसौली में जाएं। इससे टकराव की आशंका होने के चलते प्रशासन के लिए बड़ी असहज स्थिति हो रही थी। इसके लिए लखनऊ में उच्चाधिकारियों को संपर्क कर वस्तुस्थिति से अवगत कराया गया तो वहां से सीधा निर्देश दिया गया कि फिलहाल सिसौली जाने का कार्यक्रम स्थगित रखा जाएं। उसके बाद ही सांसद चार घंटे तक थाने पर जमे रहे। दरअसल केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान खुद इस स्थिति से गुजर चुके हैं जो आज विधायक उमेश मलिक के सामने सिसौली में हुई। केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान के शौरम गांव पहुंचने पर इसी तरह से रालोद व भाकियू समर्थकों ने उनका विरोध किया था और नारेंबाजी शुरू ही की थी लेकिन केंद्रीय राज्यमंत्री के समर्थकों ने उनकी वहीं पिटाई कर दी थी। बाद में चौधरी अजित सिंह को भी शौरम में इसके विरोध में पंचायतघर में आना पड़ा था। वह चौधरी अजित सिंह का आखिरी सार्वजनिक कार्यक्रम था। चौधरी नरेश टिकैत जिस बालियान खाप के चौधरी हैं केंद्रीय राज्यमंत्री डा.संजीव बालियान भी उसी बालियान खाप के हैं और राजनैतिक रूप से बालियान खाप में उनके काफी समर्थक हैं। इसी कारण मंत्री डा. संजीव बालियान ने विधायक उमेश मलिक और समर्थकों के साथ सिसौली जाने की घोषणा कर दी थी। उनके समर्थक, जिला पंचायत सदस्य, ब्लॉक प्रमुख और बीडीसी सदस्यों के साथ ही गांव प्रधान व भाजपा समर्थक भोराकलां थाने पर पहुंच भी गए थे। हालांकि बाद में महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने उनसे बात कर फिलहाल परिस्थितियों को देखते हुए सिसौली नही जाने का आग्रह किया। उन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा भी बताई। तब जाकर भविष्य में कोई कार्यक्रम सिसौली में करने की बात कहकर केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान ने अपना सिसौली कूच स्थगित किया।