नई दिल्ली. बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया की जीत के सबसे बड़े हीरो कुलदीप यादव रहे. कुलदीप यादव ने इस मैच में कुल 8 विकेट अपने नाम किए. पहली पारी में उन्होंने 5 विकेट और दूसरी पारी में 3 विकेट हासिल किए.
टीम इंडिया ने इस मैच में बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 513 रनों का टारगेट रखा था. इस बड़े स्कोर को खड़ा करने के लिए भारतीय टीम की दूसरी पारी में शुभमन गिल ने सबसे बड़ा योगदान दिया. शुभमन गिल ने दूसरी पारी में 110 रन बनाए थे, वहीं पहली पारी में भी उन्होंने 20 रन बनाए थे.
भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा इस मैच की दोनों ही पारियों में 50 रन का आंकड़ा पार करने में कामयाब रहे. उन्होंने पहली पारी में 90 रन बनाए थे, वहीं दूसरी पारी में नाबाद 102 रन की पारी खेली.
युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को इस मैच की एक ही पारी में बल्लेबाजी करने का मौका मिला, लेकिन उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाया. श्रेयस अय्यर पहली पारी में 86 रन की पारी खेलने में कामयाब रहे थे.
अक्षर पटेल एक बार फिर अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित करने में कामयाब रहे. अक्षर पटेल को पहली पारी में एक ही विकेट मिला था, लेकिन दूसरी पारी में वह सबसे सफल रहे. इस पारी में उन्होंने 4 विकेट अपने नाम किए.