मुजफ्फरनगर। गांव पलडी निवासी परमेश पुत्र रमेश कर्नाटक में नौकरी करता है। रविवार को कोतवाली पहुंचे परमेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार को व्हाट्सएप पर आए एक ऐप के माध्यम से लोन अप्लाई किया था। कुछ देर बाद अकाउंट में नगदी डालने का मैसेज आया तो उन्होंने अपने अकाउंट में कुछ रुपए डालने की बात कही। इसी तरह से करीब 4 बार रुपए मांगे गए। 70 हजार उन्होंने अपने खाते में डलवा लिया। ठग से जब रुपए वापस देने को कहा था उसने धमकी दी ,कहा कि अगर पुलिस में शिकायत की तो जान से मार देंगे ।पीड़ित ने तहरीर देकर नगदी वापस दिलाने के अलावा सुरक्षा की मांग की है।