मुजफ्फरनगर। रविवार को भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली पहुंचकर हंगामा किया। आरोप था कि महिला के साथ हुई वारदात के बाद पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया है। घंटो चले हंगामे के बाद कोतवाल ने केस दर्ज का आश्वासन दिया। उसके बाद हंगामा शांत हुआ।

शनिवार को लाडपुर गांव में एक महिला के साथ साइकिल सवार युवक ने अश्लील हरकत की थी। महिला से लूटपाट के बाद उसके साथ मारपीट भी की गई। लहूलुहान अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया। परिजनों ने हमलावर युवक के विरुद्ध कोतवाली में तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया। रविवार को कोतवाली पहुंचे भीम आर्मी के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने कोतवाल का घेराव कर हंगामा किया, उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सोमवार तक केस दर्ज नहीं किया तो धरना प्रदर्शन करेंगे। घंटो चले हंगामे के बाद कोतवाल संजीव कुमार दलाल ने कार्यकर्ताओं को केस दर्ज करने का आश्वासन देकर हंगामा शांत कराया।