मुजफ्फरनगर। दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

छपार थाना क्षेत्र के गांव बसेडा निवासी अरुण गिरी पुत्र ओमप्रकाश गिरी हरिद्वार में प्राईवेट कम्पनी में नौकरी करता है। शनिवार देर रात में वह बाइक से गांव जा रहा था। जैसे ही वह हाईवे पर बरला राजवाहे के पास पहुंचा तो पीछे से तेज गति से आ रही कार ने टक्कर मार दी, जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस के द्वारा घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने कार चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। मृतक पिता का इकलौता पुत्र था। जिससे घर का इकलौता चिराग बुझ गया। पांच वर्ष पूर्व उसकी शादी हुई थी। वह अपने पीछे पिता ओमप्रकाश, माता, पत्नी रूपा व दो पुत्रियों को छोड़ गया है।