मुजफ्फरनगर। जिला बार संघ के चुनाव का बिगुल बज चुका है। नामांकन 19 दिसंबर को सुबह 11 से दो बजे तक होंगे और जांच तीन बजे तक होगी। वापसी 20 और मतदान 23 दिसंबर को होगा। मुख्य चुनाव अधिकारी राजेश कुमार शर्मा, चुनाव अधिकारी आमोद कुमार त्यागी, रियाज हसन राठी ने बताया कि नामांकन 19 दिसंबर को सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक भरे जा सकेंगे। जांच तीन बजे तक होगी। नामांकन वापसी 20 दिसंबर को 11 से दो बजे तक हो सकेंगे। मतदान 23 और मतगणना 24 दिसंबर को होगी। मतदान 23 को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक होगा। यूपी बार कौंसिल से जारी सीओपी की फोटो स्टेट या प्रमाण पत्र के आधार पर वोट डाला जा सकेगा।