मुजफ्फरनगर। दहेज की मांग के चलते मायके में रह रही बेटी की ससुराल में समझौते की बात करने पहुंचे पिता की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। इस पर व्यक्ति के बेटे और अन्य लोगों ने हंगामा किया। पुलिस ने पहुंच कर मामला संभाला और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। व्यक्ति के बेटे ने धक्का देने पर गिरने से मौत होना बताते हुए पुलिस को तहरीर दी है।
भोपा थाना क्षेत्र के गांव रहमतपुर निवासी सुकेश शर्मा ने अपनी पुत्री दीपिका की शादी तीन मार्च 2019 को भोपा थाना क्षेत्र के ही गांव छछरौली निवासी मोहित के साथ की थी। मोहित उत्तराखंड के रुड़की स्थित कंपनी में काम करता है। आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद से ही अतिरिक्त दहेज में रुड़की में मकान बनाने के लिए नगद रुपये की मांग की जाने लगी थी। दीपिका व उसके परिजनों ने रुपये देने से मना कर दिया था। विवाद के बाद दीपिका मायके में रह रही थी। इससे युवती के पिता मानसिक तनाव में थे। पूर्व में भी सुकेश शर्मा बेटी के ससुरालियों से कई बार समझौते के प्रयास कर चुके थे। मगर, मोहित के परिजन मानने को तैयार नहीं हुए ।
रविवार सुबह सुकेश शर्मा अपने पुत्र राहुल और गांव के ही सुरेंद्र आदि को लेकर समझौते के प्रयास के लिए बेटी की ससुराल छछरौली पहुंचे। दोनों पक्षों के बीच समझौते की बातचीत चल रही थी। इसी दौरान सुकेश शर्मा बात करते करते अचानक गिर गए। गांव के निजी चिकित्सक को बुलाया गया। चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस पर सुकेश के बेटे व अन्य ने हंगामा शुरू कर दिया। घटना की सूचना पाकर भोपा थाना प्रभारी निरीक्षक सुशील सैनी और मोरना चौकी प्रभारी विकास कुमार पुलिस फोर्स के साथ गांव में पहुंचे और मृतक के परिजनों को समझा बुझाकर शांत किया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। भोपा थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह पता चल सकेगी।
सुकेश शर्मा के बेटे राहुल ने तहरीर देकर कहा कि दोनों पक्ष समझौते की बात कर रहे थे। इसी दौरान मोहित आदि ने जोर से चिल्लाना शुरू करते हुए धक्का मुक्की शुरू कर दी। इस दौरान उसके पिता गिर गए और उनका दम घुट गया, जिससे उनकी मौत हो गई। कई लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई।