मुजफ्फरनगर। शासन के आदेश पर सोमवार को सीएसआर के माध्यम से कस्तूरबा गाधी आवासीय विधालय में छात्राओं को सरवाईकल कैंसर रोधी के टीके लगाएं गएं। कैंप का शुभारम्भ डीएम व सीओं ने किया। उन्होने कहा कि सोमवार से टीकाकरण की शुरूआत हो गई है। इसमे स्वयं सेवक संगठन के लोगों को भी सहयोग करना चाहिए।

सोमवार को तिगांई गांव स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विधालय में सरवाईकल व कैंसर रोधी टीकाकरण का कैंप लगाया गया। जिसका उदघाटन डीएम चन्द्रभूशण सिंह, सीएमओ एमएस फौजदार,एसडीएम जीत सिंह राय,सीएचसी चिकित्सक अधीक्षक डा अवनीश कुमार ने संयुक्त रूप से किया। कैंप में विधालय में पढने वाली छात्राओं को टीके लगाएं गएं। टीके नौ से 14वर्ष उम्र की छात्राओं को ही लगाएं गएं। डीएम ने बताया कि शासन की ओर से अभी टीके उपलब्ध नहीं कराएं गए है। सोमवार को जो टीका करण हुआ है वो सीएसआर की मदद से हुआ है। सीएसआर में पहले त्रिवेणी शुगर मिल की ओर से पहल की गई है। उन्होने स्वयं सेवक संगठन के लोगों से अपील की है कि वह भी इस सामाजिक कार्यक्रम में आगे ओर शासन की मदद करे। सोमवार को टीकारण की शुरूआत की गई है। उदघाटन् के बाद एसडीएम ने विधालय की छात्राओं से समस्याओं के बारे में जानकारी ली। स्कूल की शिक्षिकाएं व छात्राओं ने अधिकारी को विधालय में पीने के पानी की समस्यां बताई तो उन्होने नगर पालिका ईओ को विधालय में वाटर कूलर लगाएं जाने के आदेश दिए। इस मौके पर शुगर मिल के उपाध्यक्ष डा अशोक कुमार भी मौजूद रहे।