मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन जिला का एक प्रतिनिधिमंडल जिला मीडिया प्रभारी चौधरी शक्ति सिंह नेतृत्व में डीएम से उनके कार्यालय में जाकर मिला । इस दौरान उन्होंने किसानों की बिजली विभाग से संबंधित समस्याओं के संबंध में ज्ञापन सौंपा। सोमवार को डीएम ऑफिस पहुंचे भाकियू मीडिया प्रभारी शक्ति सिंह ने बताया कि बागोवाली गांव के किसान नोमान का हाईवे पर खेत है । बिजली विभाग द्वारा नियमों के अनुरूप ट्यूबवेल का कनेक्शन ले रखा है । जिस वक्त ट्यूबवेल का कनेक्शन हुआ था उस वक्त वहां शहरी लाइन मौजूद थी। जिसके चलते बिजली विभाग ने यह कहकर ट्यूबवेल का कनेक्शन दिया था कि जब यहां रूरल फिर आ जाएगा तो उक्त किसान की ट्यूबवेल लाइन रूरल फीडर से जोड़ दी जाएगी । अब जबकि वहां रूरल फीडर आ गया है तो किसान को बिजली विभाग द्वारा लगभग 80हाजर का एस्टीमेट भेज दिया गया और उसकी ट्यूबवेल कनेक्शन की लाइन काट दी गई । जिससे उसकी 21 बीघा सरसों की फसल सूखने के कगार पर है । एक्स ई एन टाउन हॉल को दो बार अवगत कराने के बाद भी समाधान नहीं हुआ । उन्होंने इस संबंध में एक ज्ञापन डीएम को सौंपा। इस अवसर पर मोहब्बत अली, शाहनवाज राणा, मोंटी चौधरी, सत्येंद्र कुमार, रुस्तम चौधरी, शाहिद, मुनाजिर,व समीर अंसारी आदि उपस्थित रहे।
Home उत्तर प्रदेश मुज़फ्फरनगर मुजफ्फरनगर में भारतीय किसान यूनियन ने बिजली से जुड़ी समस्याओं को लेकर...