मुजफ्फरनगर। प्रकाश मार्केट स्थित क्रांति सेना के कार्यालय पर हुए सम्मेलन में निकाय चुनाव पर चर्चा हुई। मंडल अध्यक्ष अमित अग्रवाल उर्फ बंटी ने कहा कि निकाय चुनाव में भी क्रांति सेना अपनी भूमिका अदा करेगी। संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए ब्लॉक व ग्राम स्तर पर बैठक की जाएगी। कहा कि जो भी कार्यकर्ता अपने वार्डों से चुनाव लड़ने के इच्छुक होंगे, उन्हें संगठन समर्पित उम्मीदवार के रूप में खड़ा करेगा। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित मोहन शर्मा, जिलाध्यक्ष आनंद प्रकाश गोयल, शरद कपूर, नेहा गोयल, शक्ति सिंह, नरेंद्र ठाकुर, अनुज चौधरी, गौरव गर्ग, ओमकार शर्मा, अनीता चौधरी, शालिनी, राखी प्रजापति मौजूद रहे।