बुढ़ाना। अचानक सामने से आई कार को बचाने प्रयास में ट्रैक्टर ट्राली चालक ने ब्रेक लगाए तो ट्राली ट्रैक्टर से टकराई और उसका हिच टूट गया। इस दौरान बेकाबू होकर ट्रैक्टर पलट गया और उसके नीचे चालक सहित तीन लोग दब गए। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। एक की हालत गंभीर बनी हुई है।
हादसा रविवार सुबह करीब 11 बजे मेरठ-करनाल हाईवे पर फुगाना बस अड्डे के पास हुआ और इसमें शामली के गांव भैंसवाल निवासी धूम सिंह (32) और बादशाहपुर लिसाढ़ निवासी नीरज मलिक (30) की मौत हो गई। मनीष निवासी बादशाहपुर की हालत गंभीर बनी हुई है। धूम सिंह ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर अपनी रिश्तेदारी में बादशाहपुर आए थे और हादसे के वक्त वह बादशाहपुर से क्रेशर पर गन्ना लेकर बागपत के गांव निरपुड़ा जा रहे थे।