मुजफ्फरनगर। जयपुर पिंक पैंथर प्रो कबड्डी लीग का नया चैंपियन बन गया है। टीम को खिताब की दहलीज तक ले जाने में मुंडभर गांव के अर्जुन अवार्डी मुख्य कोच संजीव बालियान ने सबसे अहम भूमिका निभाई। उन्होंने खिलाड़ियों को फाइनल के नाजुक मौके पर धैर्य बनाए रखकर आगे बढ़ने की सीख दी, जिसकी बदौलत टीम चैंपियन बनी।
शनिवार रात खेले गए फाइनल में जयपुर ने पुनेरी पलटन टीम को 33-29 के रोमांचकारी मुकाबले में मात देकर खिताब जीत लिया। अपने दौर के शानदार खिलाड़ी और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान अर्जुन अवार्डी संजीव बालियान को जयपुर टीम का मुख्य कोच बनाया गया था। उन्हीं के मार्गदर्शन में टीम फाइनल तक पहुंची और नजदीकी मुकाबले में डटी रही। बालियान ने कहा कि खिलाड़ियों की मेहनत रंग लाई। महीने भर से खिलाड़ी लीग के मुकाम का इंतजार कर रहे थे। नौंवे सीजन का अनुभव बेहद शानदार रहा। खिलाड़ियों ने फाइनल में पूरी ताकत झोंक दी, जिसकी बदौलत हम यह खिताब जीत सके हैं।
मोरना। बसेड़ा गांव के कबड्डी खिलाड़ी अर्जुन देशवाल ने खूब चमक बिखेरी। लीग के फाइनल में भी जयपुर के लिए शानदार खेल दिखाया। गांव बसेड़ा निवासी कोच मास्टर धर्मेंद्र देशवाल के सानिध्य में अर्जुन देशवाल ने महारत हासिल की। पिता चरण सिंह देशवाल उर्फ लाला पेशे से किसान है। माता सीमा देवी जो ग्रहणी है। छोटा भाई आर्यन उर्फ शैंकी जो पिता के साथ खेती-बाड़ी में हाथ बंटाता है। प्रो कबड्डी में इस बार एक करोड़ बीस लाख की बोली लगी थी। डॉ वीरपाल निरवाल, अमित राठी, पवन देशवाल , योगेंद्र, सुबोध, प्रांजल लव, रजत कुमार, मोनू पंवार, नीरज बालियान, जोरावर सिंह,यशवीर सिंह, मास्टर प्रवीण ने खुशी जताई। आज गांव में अर्जुुन का स्वागत किया जाएगा।
जयपुर की टीम में बिजनौर का राहुल चौधरी और भोकरहेड़ी का नवनीत भी शामिल था। फाइनल में दोनों स्थानापन्न खिलाड़ियों में शामिल रहे।