मुजफ्फरनगर। आगामी नगर निकाय चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने तथा सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने थाना क्षेत्र नई मण्डी स्थित मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया तथा अधिनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

नगर निकाय चुनाव को जनपद में सकुशल सम्पन्न कराने, सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने तथा कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने थाना क्षेत्र नई मण्डी स्थित न्यू हॉरिजन पब्लिक स्कूल मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया। इस दौरान थाना प्रभारी नई मण्डी महावीर सिंह चौहान, पीआरओ जोगेन्द्र सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सुरक्षित एवं शान्तिपूर्ण मतदान कराने हेतु मतदान केन्द्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, मतदान केन्द्रों के आसपास से ईंट-पत्थर आदि हटाने, मतदान केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरों की दशा व दिशा सही करने, चिन्हित स्थानों पर बैरीकैडिंग करने, मतदान केन्द्रों एवं आसपास के क्षेत्रों में ड्रोन कैमरे से निगरानी रखने तथा असमाजिक तत्वों, हिस्ट्रीशीटर व सक्रिय अपराधियों की लगातार निगरानी रखने, अराजक तत्वों को चिन्हित करने एवं विगत निर्वाचनों के दौरान पंजीकृत अपराधों में संलिप्त अपराधियों का भौतिक सत्यापन कर उन पर प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया।

एसएसपी द्वारा सम्बन्धित पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण को शांतिपूर्वक एवं सुरक्षित मतदान कराने हेतु चुनाव आयोग द्वारा जारी गाईडलाइन का शत-प्रतिशत पालन करने, चुनाव के दौरान पूर्ण मनोयोग व पूरी गम्भीरता, निष्पक्षता और तटस्थता से डियूटी का निर्वाहन करने हेतु निर्देशित किया गया।

इसके पश्चात एसएसपी ने थाना नई मण्डी पर नगर निकाय चुनाव हेतु की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियानों के अन्तर्गत थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा धारा 107/116 द0प्र0सं0 के अन्तर्गत 195 लोगों को नोटिस तामील कराया जा चुका है, नोटिस तामील के उपरान्त धारा 107/116 द0प्र0सं0 का उल्लंघन करने वाले 10 लोगो को धारा 116(3) द0प्र0सं0 के अन्तर्गत मुचलका पाबन्द कराया गया है। धारा 116(3) द0प्र0सं0 के अन्तर्गत मुचलका पाबन्द की कार्यवाही किसी व्यक्ति को चुनाव के दौरान सार्वजनिक शांति भंग न किये जाने हेतु की जाती है, यदि फिर भी किसी व्यक्ति द्वारा इसका उल्लंघन किया जाता है तो 122 बी द0प्र0सं0 की कार्यवाही की जाएगी तथा मुचलके की भारी धनराशि को वसूला जाएगा। पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय के आदेशानुसार गैर जमानती वारण्ट निर्गत करते हुए 14 वारण्टियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा चुका है। इसी क्रम में 02 लोगों के विरुद्ध जिला बदर की कार्यवाही की जा चुकी है तथा 05 लोगों के विरुद्ध गुण्डा एक्ट, 25 लोगों के विरुद्ध 110 जी सीआरपीसी एवं 01 अभियुक्त के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही अमल में लायी गयी है। पुलिस द्वारा अवैध शराब, मादक पदार्थ, अवैध धन एवं अवैध शस्त्र आदि की रोकथाम व बरामदगी हेतु सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

आगामी निकाय चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने तथा सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी जानसठ द्वारा थानाक्षेत्र जानसठ एवं क्षेत्राधिकारी चुनाव द्वारा थाना क्षेत्र पुरकाजी स्थित मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया।

निकाय चुनाव को जनपद में सकुशल सम्पन्न कराने, सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने तथा कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु क्षेत्राधिकारी जानसठ शकील अहमद द्वारा थाना क्षेत्र जानसठ स्थित ब्लॉक जानसठ, डीएवी डिग्री कॉलेज, डीएवी इण्टर कॉलेज, गोमती कन्या इण्टर कॉलेज, प्राथमिक पाठशाला संख्या 01 व 02, पुराना नगर पंचायत, रामचन्द्र प्राथमिक विद्यालय आदि मतकेन्द्रों एवं क्षेत्राधिकारी चुनाव डॉ0 रवि शंकर महोदय द्वारा थानाक्षेत्र पुरकाजी स्थित प्राथमिक विद्यालय संख्या 01 व 02, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, लाला सुखलाल सनातन इण्टर कॉलेज, पीवी जनता इण्टर कॉलेज एवं कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय आदि मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया । इस दौरान थाना प्रभारी जानसठ विश्वजीत सिंह, थाना प्रभारी पुरकाजी ज्ञानेश्वर बौद्ध सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।