मुजफ्फरनगर जनपद में एक आवारा पशु (सांड) के हमले से 58 वर्षीय किसान की दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम ने मृतक किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. साथ ही पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा मुहैया कराने की कवायद शुरू कर दी है. दरअसल मामला चरथावल थाना क्षेत्र के बिरालसी गांव का है.

पीड़ित पक्ष का कहना है कि बीते गुरुवार की सुबह मृतक भोपाल खेत से पशुओं के लिए चारा लेने गए थे. उसी दौरान खेत में सांड घुसा हुआ था. जिसे भोपाल खेत से निकालने का प्रयास कर रहे थे कि सांड ने हमला करते हुए उन्‍हें उठाकर पटक दिया. इस हमले में भोपाल गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. ऐसे में पीड़ितों की मांग है कि सरकार मदद करे. साथ ही बैंकजिसे भोपाल खेत से निकालने का प्रयास कर रहे थे कि सांड ने हमला करते हुए उन्‍हें उठाकर पटक दिया. का जो ऋण है उसे माफ करे.

बहरहाल इस मामले की जानकारी देते हुए एसडीएम सदर परमानंद झा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट के बाद परिवार को सरकारी सहायता मुमकिन हो पाएगी.