शाहपुर (मुजफ्फरनगर)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को सुबह 11 बजे जिले की बेटी पैरा तीरंदाज खिलाड़ी ज्योति बालियान से वर्चुअल बातचीत कर उसका हौसलाअफजाई करेंगे। इस दौरान पीएम उनके परिजनों से भी वार्ता करेंगे। ज्योति का का चयन टोक्यो में होने वाले पैरा ओलंपिक के लिए पहले ही हो चुका है।
गांव गोयला की होनहार पैरा तीरंदाजी खिलाड़ी ज्योति बालियान का टोक्यो में आयोजित पैरा ओलंपिक में चयन होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से होनहार खिलाड़ी व उसके स्वजनों से वर्चुअल संवाद करेंगे, जिसको लेकर गांव में खुशी की लहर है। वर्तमान में तीरंदाजी खिलाड़ी ज्योति बालियान अपने कोच कुलदीप वैदवान के साथ सोनीपत के साईं स्टेडियम में पसीना बहा रही है।
पीएम नरेंद्र मोदी के वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद कराने की तैयारी कर रहे भारतीय खेल प्राधिकरण के कोच करणपुरी गोस्वामी ने बताया कि ज्योति बालियान सोनीपत से ही वर्चुअल संवाद करेगी, जबकि परिवार के अन्य सदस्य कलक्ट्रेट में एनआईसी में वर्चुअल संवाद करेंगे। इसके अलावा ग्रामीणों के लिए गांव में स्थित सहकारी सेवा समिति में बड़ी एलईडी लगाई गई है,
जिस पर ग्रामीण प्रधानमंत्री व खिलाड़ी तथा उसके परिवार के सदस्यों का वर्चुअल संवाद लाइव देखेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सीडीओ आलोक यादव, एसडीएम बुढाना अजय अम्बष्ट व बीडीओ जसवीर सिंह तेवतिया के अलावा ग्राम प्रधान धर्मपाल बालियान अपने देखरेख में कार्य करा रहे हैं।