मुजफ्फरनगर। गांव सलेमपुर निवासी युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने किसी तरह की पुलिस कार्रवाई से इंकार कर पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव सलेमपुर निवासी शेखर (20) रविवार दोपहर खाना खाने के बाद घर से घूमने के लिए निकला था। इसी दौरान वह घर से परिजनों का दुपट्टा भी अपने साथ ले गया। इसके कुछ देर बार युवक का शव पास ही स्थित गांव रुकनपुर के जंगल में आम के बाग में स्थित एक पेड़ से फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला।
ग्रामीणों की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। बुढ़ाना चौकी प्रभारी ने बताया कि परिजनों ने फांसी का फंदा लगे हुए दुपट्टे की भी पहचान करते हुए शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग की, जिस पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। हालांकि इसके बाद परिजनों ने बिना किसी कार्रवाई के शव का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया। युवक ने आत्महत्या क्यों की, इस संबंध में परिजन कुछ भी नहीं बता पा रहे।
कोतवाली क्षेत्र के गांव टिटौड़ा में सोमवार को युवक ने अपने घर के ऊपरी मंजिल पर डाले गए टीन शेड के नीचे लोहे की एंगल से फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। काफी देर बाद युवक के परिजन घर की छत पर पहुंचे, तो उन्हें घटना की जानकारी मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली, लेकिन परिजनों ने युवक को मनोरोगी बताते हुए किसी भी तरह की पुलिस कार्रवाई करने से इंकार कर दिया। इस पर पुलिस ने पंचनामा भरकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया, जिसका गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया।