नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने एक और शानदार कामयाबी हासिल की है। भारत ने लार्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में जीत दर्ज कर 1-0 की बढ़त बनाई। सोमवार को मैच के आखिरी दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 272 रन की जरूरत थी लेकिन पूरा टीम महज 120 रन पर ही ढेर हो गई। 151 रन के बड़े अंतर से भारत ने जीत हासिल की।

इंग्लैंड के खिलाफ लार्ड्स में मिली जीत भारतीय कप्तान कोहली की 37वीं जीत थी। इस मुकाबले में जीत हासिल करने के साथ ही उन्होंने कई दिग्गज कप्तानों को पीछे कर दुनिया में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाले टाप 4 कप्तानों के लिस्ट में नाम लिखवाया। कोहली पूर्व वेस्टइंडीज को टेस्ट जीत के मामले में पीछे छोड़ दिया है। टेस्ट में विंडीज कप्तान के नाम 36 जीत थी जिससे लार्ड्स जीत के बाद कोहली आगे निकल चुके है।

साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ के नाम टेस्ट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा 53 जीत है। दूसरे नंबर पर आस्ट्रेलिया के दिग्गज रिकी पोंटिंग का नाम आता है। उन्होंने कुल 48 टेस्ट मैच में टीम को जीत दिलाई थी। आस्ट्रेलिया के ही स्टीव वॉ 41 जीत के साथ तीसरे स्थान पर हैं। भारतीय कप्तान कोहली 37 जीत के साथ चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं।

सबसे ज्यादा टेस्ट जीत हासिल करने वाले भारतीय कप्तानों की लिस्ट में कोहली सभी को पीछे छोड़ चुके हैं। पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने 60 टेस्ट में 27 जीत हासिल की थी। तो सौरव गांगुली ने 49 टेस्ट में कप्तानी कर 21 जीत हासिल की थी। मोहम्मद अजहरुद्दीन के नाम 47 टेस्ट में 14 जीत थी।