मुजफ्फरनगर। वेतन नहीं मिलने से नाराज नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों ने ईओ हेमराज के आवास पहुंचकर घेराव किया। कर्मचारियों का कहना है कि ईओ कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे रहे हैं।
नगर पालिका के आउट सोर्सिंग सफाई कर्मियों को तीन माह से वेतन नहीं मिला है। पालिका के नियमित कर्मचारियों का नवंबर माह का वेतन नहीं मिला है। ईओ 30 नवंबर से लगातार छुट्टी पर चल रहे हैं। पालिका के अधिकतर कार्य अवरुद्ध है। कर्मचारियों को जानकारी मिली थी कि दो दिन से ईओ घर पर हैं, लेकिन ऑफिस नहीं आ रहे हैं। इस पर कर्मचारी उनके घर पर ही पहुंच गए और वेतन की मांग की। ईओ कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके हैं।
मुजफ्फरनगर। जनपद स्तर पर गठित सोलर प्रकोष्ठ की बैठक में सोलर कनेक्शन बढ़ाने पर चर्चा हुई। सीडीओ संदीप भागिया ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार सोलर रुफ टॉप पावर प्लांट पर अनुदान दे रही है। इनमें नेट मिटरिंग की सुविधा भी है। अतिरिक्त बिजली ग्रिड को चली जाएगी जिसका उपभोक्ता को पैसा मिलेगा। जितने किलोवाट का बिजली कनेक्शन उतने ही किलोवाट का सोलर प्लांट लगाया जाता है। सीडीओ ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से कहा कि योजना के प्रचार प्रसार को वह भी सहयोग करें। बैठक में परियोजना प्रभारी भजन सिंह, विद्युत विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।