मुजफ्फरनगर। रोटरी क्लब मुज़फ्फरनगर मिडटाउन द्वारा ग्लोबल ग्रांट 1524268 के अंतर्गत एक वाटर कूलर व ई लर्निंग सेंटर का निर्माण प्राथमिक विद्यालय सलेमपुर चरथावल , मुज़फ्फरनगर में किया। जिसके मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रो राजीव सिंघल है। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रो राजीव सिंघल ने क्लब के कार्याे की प्रशंसा की और क्लब को डिस्ट्रिक्ट 3100 में सर्वश्रेष्ठ क्लब का दर्जा दिया। क्लब अध्यक्ष राकेश राठी ने बताया की रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर मिडटाउन समाज के क्षेत्र में ऐसे भी कार्य करता रहेगा।

वरिष्ठ रोटेरियन सुनील अग्रवाल ने बताया की क्लब आगे भी स्कूलों में इस तरह के कार्य करता रहेगा । क्लब द्वारा विद्यालयों के बच्चों को 100 किताबें बाटी गयी प् वही स्कूल को 50 बेंच प्रिंसिपल कि डिमांड पर जल्द ही उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया इस शौचालय को बनाने में विशेष सहयोग रो सुनील अग्रवाल, रो कौशल कृष्ण, रो उमेश गोयल, रो रमेश मिश्रा, रो राकेश राठी व समस्त रोटरी क्लब मिडटाउन परिवार रहा है। कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोग विद्यालय के प्रधानाचार्य विष्णुदत्त त्यागी व विद्यालय के समेत स्टाफ और बच्चों का रहा। क्लब सचिव कौशल कृष्ण ने आने वाले सभी रोटेरियन साथियो का आभार व्यक्त किया।