मुजफ्फरनगर। क्षेत्र की टिकोला शुगर मिल ने पेराई सत्र की शुरुआत करने के बाद किसानों से खरीदे गए गन्ने का करीब 137 करोड़ 40 लाख का भुगतान कर जिले में रिकॉर्ड बना लिया है।

रामराज क्षेत्र की टिकोला शुगर मिल हर वर्ष किसानों से खरीदे गए गन्ने का भुगतान कर किसानों की चहेती शुगर मिल बनी हुई है। इस बार भी टिकोला शुगर मिल ने जिले में अब तक का गन्ना भुगतान कर नया रिकॉर्ड बना लिया है। टिकोला शुगर मिल के अधिशासी अध्यक्ष महेशचन्द शर्मा ने बताया कि टिकोला शुगर मिल ने 6 नवम्बर से विधिवत पूजा अर्चना के बाद किसानों से गन्ना खरीदना शुरू किया था तथा मिल ने जिले में सर्वप्रथम 6 नवम्बर से लेकर 16 दिसम्बर तक किसानों से खरीदे गए गन्ने का 6 बार में करीब 137 करोड़ 40 का भुगतान कर दिया है। वही टिकोला शुगर मिल द्वारा भुगतान किए जाने से किसानो के चेहरे खिले हुए है।